Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अंकिता मर्डर केस : रिजॉर्ट में ताबड़तोड़ छापे, 20 होटल रिजॉर्ट सीज!

अंकिता मर्डर केस : रिजॉर्ट में ताबड़तोड़ छापे, 20 होटल रिजॉर्ट सीज!

हल्द्वानी। अंकिता हत्याकांड के बाद होटलों और रिजॉर्ट पर उठ रहे अनियमितताओं के सवाल के बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर है। नैनीताल में प्रशासन ने आज होटलों और रिजॉर्ट को चैक करके 5 प्रॉपर्टी के कमरे सील किये, 15 से 20 प्रॉपर्टी की चलानी कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने दो रामगढ़, दो भीमताल समेत 16 होटल और रिजौर्ट के नैनीताल में चालान किये हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जांच में प्रथम दृष्टया इन होटल और रिजॉर्ट में पंजीकरण मानकों को ताक पर रखकर संचालन किया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर रविवार देर रात तक हुई कार्रवाई में नैनीताल, रामनगर, भीमताल, कालाढूंगी में पुलिस व प्रशासन की टीम ने 38 से अधिक होटलों व रिजॉर्ट में छापेमारी की। पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई में 20 होटल और रिजॉर्ट को सील करने की कार्रवाई की गई है। करीब ₹2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। नैनीताल जिले में रविवार को एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राजस्व, पुलिस, नगर पालिका व पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने दो दर्जन होटलों में छापेमारी की। जिनमें 20 से अधिक में अनियमितता मिली। जिसके बाद अनियमितता मिलने पर 20 होटल और रिजॉर्ट सील सील किए गए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply