Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदाताओं की उमड़ने लगी भीड़!

हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदाताओं की उमड़ने लगी भीड़!

रुड़कीः हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ जहां मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ी है। वहीं, रायसी में दो मतदान केंद्र ऐसे हैं जिसमें अभी तक केवल 10 फीसदी ही मतदान हो पाया है। जिला पंचायत की 44 सीटों पर खास तौर से नजर है। रुड़की, बहादराबाद, भगवानपुर, नारसन, लक्सर, मंगलौर, ब्लॉकों में मतदान चल रहा है।
बता दें कि हरिद्वार जिले में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है। 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस समय 134 सेक्टर, 18 जोन, 6 सुपर जोन और 1496 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी। इस बार तय समय से 18 महीने बाद जिला पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए 318 पद पर 2070 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि, जिला पंचायत के लिए 44 पद पर 462 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 221 पद पर 1535 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3722 पद पर 4684 उम्मीदवार मैदान में हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply