नई दिल्ली। सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन 4 खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस साल इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया है। हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस खिलाड़ी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा जाता है।
जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप में अहम योगदान रहा। टूर्नामेंट में गेंदबाज ने 15 विकेट लिए। टेस्ट फॉर्मेट हो या फिर वनडे और टी20, इन सभी फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार गेंदबाजी के इस नाजारे की वजह से ही तेज गेंदबाज को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी जसप्रीत बुमराह को नॉमिनेट किया गया। जिसके चलते बुमराह को इस साल दो बड़े अवॉर्ड मिल सकते है।
ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में 12.83 की एवरेज से 30 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस समय जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक 44 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 2.76 की इकॉनमी और 19.43 की एवरेज से 203 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।