मसूरी/देहरादून। मसूरी घूमने के लिए आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। स्कॉर्पियो वाहन कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि सोमवार देर शाम को एक स्कॉर्पियो मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क के बीचों बीच पलट गई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर एसएसआई कृष्णकांत कुमार, पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे और वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। तत्काल घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो एचआर 26 एफक्यू 9432 से गुड़गांव हरियाणा से आये पर्यटक मसूरी से कैंपटी फॉल जा रहे थे, तभी अचानक वाहन के सामने जानवर आ जाने से वाहन पहाड़ से टकराकर पलट गया। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से अजय पुत्र दलजीत और भगवान पुत्र बलबीर सिंह निवासी गुड़गांव हरियाणा हादसे में घायल हो गए। जिनको 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया।