Saturday , April 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब गांधी पार्क में दोनों वक्त सैर कर सकेंगे लोग

अब गांधी पार्क में दोनों वक्त सैर कर सकेंगे लोग

  • सुबह भी एक घंटा बढ़ाया, चिल्ड्रन पार्क भी खुलेगा

देहरादून। गांधी पार्क में अब लोग शाम को भी चहल—कदमी कर सकेंगेे। प्रशासन ने शाम को पार्क खोलने के निर्देश दे दिए हैं। सुबह पार्क खोले रखने का समय एक घंटा और बढ़ दिया है। लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। पार्क सुबह पांच से 9 बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क भी खोल दिया है। यह व्यवस्था आज बुधवार से ही लागू हो गई है। कोरोना को देखते हुए नियमों का पालन करने के लिए पार्क के गेट पर दो गार्ड तैनात किए गए हैं। यहां पहले ही सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है। अब पार्क में ओपन जिम अभी बंद रहेगा। पार्क शाम को 4 से 6:30 बजे तक खुला रहेगा।
सीएम कार्यालय के मामलों का जल्द हो निस्तारणजिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले मामलों की समीक्षा की। जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, आयोग, ई-आफिस एवं शाम चिल्ड्रन पार्क को सैनिटाइज कराया गया है। कोरोना के कारण चिल्ड्रन पार्क छह महीने से बंद था। मेयर सुनील उनियाल गामा ने केदारपुरम स्थित एबीसी सेंटर का भी निरीक्षण किया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply