ऋषिकेश। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ ही विभिन्न योजनाओं में बैंकों की भागीदारी तथा लाभार्थियों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बैंकों की भागीदारी के संबंध में समीक्षा भी की गई तथा लाभार्थियों के प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। बैंकों के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत CSR में प्रस्तावित की जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई तथा प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। सभी बैंक प्रतिनिधियों द्वारा उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में होने वाली कठिनाइयों पर अपने बिंदु उठाए गए जिन पर आपसी बातचीत से समाधान किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर सहित विभिन्न बैंक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।