Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / काम की खबर: देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल में 31 जनवरी तक निःशुल्क होगी ओपीडी, ये रहेगा समय

काम की खबर: देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल में 31 जनवरी तक निःशुल्क होगी ओपीडी, ये रहेगा समय

देहरादून। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की सामान्य ओपीडी में रोगियों के लिए 31 जनवरी तक निशुल्क पंजीकरण और स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। सुबह 8.30 बजे से शाम 4 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 जनवरी तक हिमालयन अस्पताल की सामान्य ओपीडी सेवाओं को निशुल्क रखा गया है। निशुल्क ओपीडी सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी।

डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग खुद ही घरेलू उपचार करने लग जाते है। प्रतिवर्ष 4 लाख से अधिक मरीज उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल आते हैं। आंकड़े बताते हैं कि गुणवत्तापरक व अत्याधुनिक स्वास्थ्य तकनीकों से सुसज्जित हिमालयन अस्पताल पर लाखों मरीजों का भरोसा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अस्पताल की निशुल्क सेवा का लाभ उठाने की बात कही। अस्पताल आने वाले रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0135-2471202, 8194009605 पर संपर्क कर सकते है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …