Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: नाबालिग के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड: नाबालिग के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। आठ वर्षीय नाबालिग ने युवक पर दुष्कर्म और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पीड़ित नाबालिग की मां ने देघाट पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित की मां ने दी तहरीर

पुलिस के अनुसार देघाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने देघाट थाने में तहरीर दी कि एक युवक द्वारा उनकी आठ वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। वहीं मामले को किसी से ना बताने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद परिजन कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने देघाट थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश की, जिसके बाद 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …