Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / PAN 2.0 पहल का हुआ ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज

PAN 2.0 पहल का हुआ ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज

नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स के लिए मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। सरकार इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अप्रूवल के साथ टैक्सपेयर्स पैन कार्ड को लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। टैक्सपेयर्स के मन में पैन कार्ड को लेकर कई सवाल हैं कि क्या अभी जो उनके पास पैन कार्ड है वो किसी काम का नहीं रहा, उसके बदले क्या नया पैन बनवाना होगा या फिर दोनों पैन कार्ड रखना जरूरी होगा।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है।

78 करोड़ पैन कार्ड हो चुके हैं जारी

गौरतलब है कि फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है। पैनकार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर डाले, तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं। बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। पैन नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है।

फ्री में दिया जाएगा QR वाला पैन

अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने PAN से अलग होगा। तो बता दें कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड वाले पैनकार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसमें Taxpayers के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनेफिट मिलेंगे। पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा। सबसे खास बात ये है कि टैक्सपेयर्स को QR PAN मुफ्त जारी किया जाएगा।

1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

मोदी सरकार की इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN Card Holders को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी। नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि नए कार्ड में स्कैनिंग सुविधा के लिए क्यूआर कोड होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …