Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बारिश का कहर,चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़

उत्तराखंड : बारिश का कहर,चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़

पौड़ी। बुआखाल-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बारिश के चलते एक सूखा चीड़ का पेड़ सीधे अल्टो कार के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि पेड़ कार के अगले हिस्सा में गिरा, जिससे कार सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

जान​कारी के अनुसार पौड़ी जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते सोमवार को पौड़ी-बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोपड़ियू के पास एक अल्टो कार वाहन संख्या UK12TA-1263 जो पौड़ी से चाकीसेंण जा रहा था। तभी अचानक वाहन के ऊपर चीड़ का सूखा पेड़ गिर गया। जिससे कार सवार तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पाबौ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाबौ अस्पताल पहुंचाया। वहीं सड़क पर वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से नेशनल हाईवे अवरूद्ध हो गया था जिसे खुलवाया जा चुका है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

देहरादून। उत्तराखंड में ईको टूरिज्म और जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार …

Leave a Reply