Friday , May 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दिन के उजाले में ही गुलदार ने महिला का कर दिया शिकार

दिन के उजाले में ही गुलदार ने महिला का कर दिया शिकार

  • पौड़ी के डाबरा गांव में आज सुबह साढ़े 10 बजे की घटना
  • हिंसक जानवरों से पहाड़ों में दो दिन में तीन घटनाएं
  • मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने गुलदार को दिए मारने के दिए आदेश

पौड़ी। पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवार खुखार बनकर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। दो तीन के भीतर ही उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमला करने की तीन घटनाएं हो गई है। जो मीडिया में आई है। वरना यहां आए दिन लोग जंगली जानवरों का सामना करना कर रहे है। वीरवार सुबह पौड़ी जनपद के चैबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा में खेत में काम करने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर मार डाला। महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 10ः30 बजे की है। जानकारी के अनुसार चैबट्टाखाल तहसील के ग्राम डबरा निवासी गोदांबरी देवी (52) पत्नी ललित मोहन सुंद्रियाल गांव से कुछ दूर खेत में कार्य कर रही थी, इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह खेत में काम करते वक्त अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार ने गोदांबरी देवी का पूरा चेहरा खराब कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार फिर भी नहीं भागा। सूचना मिलने के बाद गांव से अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, इसके बाद गुलदार महिला के शव को छोड़ झाड़ियों की ओर भाग गया। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने आदेश दिए हैं कि गुलदार को पकड़ो या तो मार दो।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply