पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी में रं समाज के स्टाल में पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद देखे, साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया। लोगों का हाथ हिलाकर स्वीकार अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में उत्तराखंड की चार हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। सर्वाधिक धनराशि सघन सेब की खेती और पालीहाउस लगाने के लिए दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करते हुए कहा कि उनकी सरकार पहाड़ का पानी और जवानी, पहाड़ के काम नहीं आने के कहावत को पूरी तरह बदल देगी।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने काफी समय उत्तराखंड में बिताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास…
- पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर रोड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का ट्रीटमेंट कार्य
- एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क
- प्रदेश के 74 गांवों को जोड़ने के लिए 22 मोटर पुल और 10 पैदल पुल
- एसडीआरएफ के लिये आपदा प्रबंधन उपकरण और अग्निशमन सेवाओं का विस्तार
- देहरादून में स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का उच्चीकरण
- नैनीताल बलियानाला में भूस्खलन रोकने को ट्रीटमेंट कार्य
- प्रदेश के बीस माडल डिग्री कालेज में 15 हास्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण
- अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में 100 बेड का चिकित्सालय
- चंपावत में 50 बेड का अस्पताल
- हल्द्वानी में एसट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड
- रूद्रपुर में विलोड्रोम स्टेडियम
इन कार्यों का हुआ शुभारंभ…
- कौसानी- बागेश्वर, धारी- डौब- गिरीछीना और नगला- किच्छा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण
- 76 रोड, 25 पुल और 15 ब्लाक आफीसर बिल्डिंग
- अल्मोड़ा- पनार, टनकपुर-घाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग चौड़ीकरण
- जल जीवन मिशन की 457 और तीन कस्बों की पेयजल योजनायें
- प्रदेश के 39 ब्रिज और देहरादून में यूएसडीएमए भवन
- पिथौरागढ़ थरकोट झील का शुभारंभ
- पिथौरागढ़- चंपावत 123 केवी ट्रांसमिशन लाइन
- उत्तराखंड में सेब उत्पादन योजना का शुभारंभ
- प्रदेश में 21398 पालीहाउस निर्माण योजना