Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की आराधना…

पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की आराधना…

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी पिथौरागढ़ के आदि कैलाश पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी ने खास स्थानीय पोशाक पहन कर भगवान शिव की पूजा की साथ ही पीएम मोदी इस दौरान भगवान शिव की आरती करते हुए और डमरू, शंख बजाते हुए दिखाई दिए। वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी आदि कैलाश दर्शन कर दोपहर 12 बजे ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वहीं, जागेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद जागेश्वर मंदिर में 11 ब्राह्मणों के पीएम मोदी यजमान बनेंगे। वहीं सभी 11 ब्राह्मण प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना करवाएंगे। पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply