Saturday , December 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अल्मोड़ा बस दुर्घटना की फोटो को एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा बस दुर्घटना की फोटो को एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस दुर्घटना की तस्वीर एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मिलीं जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।

जिसके क्रम में एसएसपी पौड़ी के निर्देशों का पालन करते हुए थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गई तो संबंधित पोस्ट मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था और सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना थी, इसलिए थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमिर के विरुद्ध धारा- 196, 299, 353(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सुबूत जुटाने और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के बाद 5 नवंबर मंगलवार को 50 वर्षीय मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर जिला नैनीताल, हाल निवास नौगांव, स्यूंसी थाना थलीसैंण को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं सीएम धामी ने इस मामले पर कहा कि राज्य में असंवेदनशीलता का प्रसार, धार्मिक उन्माद और जिहादी विचारधारा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी गतिविधियों से समाज की शांति और समरसता पर गंभीर खतरा उत्पन्न होता है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …