नैनीताल। रामनगर में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ मंगलवार को ढिकुली क्षेत्र में जंगल में पशुओं के लिए घास और लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर की सुबह ढिकुली गांव की रहने वाली कौशल्या देवी (उम्र 50 वर्ष) अन्य 6 महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी। इसी बीच बाघ ने अचानक कौशल्या देवी पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी कौशल्या देवी को छुड़ाने के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन बाघ कौशल्या देवी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
इसके बाद महिलाएं बदहवास स्थिति में दौड़ते हुए गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वनाधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण कौशल्या देवी की खोजबीन के लिए जंगल की ओर निकले करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल्या देवी का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में बरामद हुआ। घटना के बाद से महिला के परिजनों का रोकर-रोकर बुरा हाल है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद बाघ को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।