देहरादून : ऐतिहासिक टपकेश्वर मंदिर के पुजारी हुए कोरोनाग्रस्त, मंदिर हुआ बंद
team HNI
August 24, 2020
आस्था, उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
153 Views
देहरादून। यहां के ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद मंदिर को बंद कराया गया है। मंदिर के महंत कृष्ण गिरि महाराज ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर बंद किया गया है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि फिलहाल वे मंदिर न आएं। घर पर रहकर ही पूजा करें। इससे पहले अभी तक मंदिर समिति मन्दिर बंद होने के पीछे गणेश विसर्जन के कारण लोगों की उमड़ रही भीड़ को बताती रही, जिस कारण काफी असमंजस की स्थिति बनती रही। हालांकि अब मंदिर समिति के आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति साफ हो गई।
2020-08-24