Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / टिकट की वजह से नहीं छूटेगी ट्रेन, रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें क्या करना होगा

टिकट की वजह से नहीं छूटेगी ट्रेन, रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें क्या करना होगा

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सर्विस में से एक है। हर दिन रेवले से करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इसमें से बड़ी आबादी रोजाना जनरल टिकट पर सफर करती है। हालांकि जनरल टिकट के लिए बड़ी मारामारी रहती है। लोगों को छोटी दूरी की यात्रा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर टिकट लेना होता है।

रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। यात्री अब खुद अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने एक ऐसा ही ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम है Unreserved ticketing system app यानि यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app)। इस ऐप के जरिए आप चंद मिनट में अपना टिकट खुद बुक कर सकते हैं।

UTS Mobile App की सुविधा शुरू:- देश भर में ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्‍य श्रेणी के यात्रियों को टिकट के लिए स्‍टेशनों पर लंबी लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इससे बचने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत यात्री गर्मी के मौसम में बगैर लाइन में लगे अपने स्टेशन तक का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं।

UTS Mobile App डाउनलोड कर ये करें:- यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रयोग कर कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक या नवीनीकरण कर सकते हैं।

रेलवे में जनरल टिकट के लिए मोबाइल ऐप

  • जनरल टिकट बुक करना अब और आसान
  • यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app) डाउनलोड करें.
  • गूगल प्ले स्टोर, विन्डो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है.
  • किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें.

मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें

  • टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें.
  • लॉगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें.
  • मैसेज के द्वारा प्राप्त 4 अंको के पासवर्ड का उपयोग करें.
  • टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें.
  • आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है.
  • आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई या यूटीएस काउन्टर से रिचार्ज कर सकते हैं.

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply