Tuesday , April 15 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

नई दिल्ली। 10वीं पास कर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) ने एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी कल, 18 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।

भर्ती विज्ञापन के अनुसार जिन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उनमें एमटीएस (मैसेंजर) के 13 पद, एमटीएस (दफ्तर) के 3 पद, धोबी के 2 पद, कुक के 2 पद, मजदूर के 3 पद और एमटीएस माली के 1 पद शामिल हैं। आवेदन मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hqscrecruitment.in/ के जरिए करना होगा।

इन सभी पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित पद पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष के 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply