रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास आज (बुधवार, 6 मार्च) सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी पांचों लोग कार में सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले एक विवाह समारोह से लौटकर अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी सीहा गांव के पास रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस और बलेनो कार की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के वक्त जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे और सभी को बहुत ही मुश्किल से कार से बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।