Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / छात्रवृत्ति घोटालाः जवाब ना देने पर हाईकोर्ट की सरकार को फटकार

छात्रवृत्ति घोटालाः जवाब ना देने पर हाईकोर्ट की सरकार को फटकार

  • दो दिन के भीतर मांगा जवाब, कल होगी सुनवाई

नैनीताल। छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। इस मामले में जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने सरकार से नाराजगी जाहिर की है। साथ ही सरकार से दो दिन भी भीतर शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। 8 अक्टूबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की है। न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। गौरतलब हो कि देहरादून निवासी रवीेंद्र जुगरान, एसके सिंह, सुभाष नौटियाल ने होईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति 2005 में घोटाला किया गया है। यह घोटाला करीब 5 करोड़ रुपये का है। छात्रवृत्ति पात्र छात्रों को नहीं दिया गया। यह पैसा उनको दिया गया जो उस स्कूल के छात्र थे ही नहीं या काॅलेजों को दे दिया गया।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply