पटना। एक बाइक पर बैठे जा रहे सात परिजनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उन सात लोगों के सामने एक पुलिस वाला हाथ जोड़े खड़ा है। आप इस तस्वीर में बाइक पर सवार पर लोगों की गिनती भी कर सकते हैं।
इस बाइक पर आपको सात परिजन बैठे दिखाई देंगे। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरा परिवार एक बाइक में समा गया हो। बाइक के आगे वाले हिस्से में तीन बच्चे बैठे हैं। इसके बाद इन बच्चों के पिता और उसके बाद फिर एक बच्चा, इसके बाद सबसे पीछे मां और उनकी गोद में एक और बच्चा है।
पूरे परिवार को बाइक पर देखकर पुलिस अफसर की ओर से हाथ जोड़कर विनती करना, इस फोटो को चार चांद लगा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर बिहार के ढाका की है।
