Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाएंगे उत्तराखंड के ये छह पुलिस अफसर…

राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाएंगे उत्तराखंड के ये छह पुलिस अफसर…

  • छह अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
  • 35 सरपंच बनेंगे गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी
  • सीमांत जिलों के 23 उप सरपंचों को भी मिला आमंत्रण

देहरादून। गणतंत्र दिवस पर इस बार उत्तराखंड के छह पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कनस्टेब लक्ष्मण सिंह का नाम इसमें शामिल है।

वहीं देश के 75वें गणतंत्र दिवस परेड के उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले से 35 सरपंच अपने परिवार सहित साक्षी बनेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आने वाले गांवों के सरपंचों को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड पर विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। उत्तराखंड के सीमांत जिलों के 23 उप सरपंचों को भी कर्तव्य पथ पर आमंत्रित किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादन संगठन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply