Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: शराब तस्करी मामले में एक्शन में SSP, SOG देहात भंग…दो दर्जन पुलिसकर्मी हटेंगे

देहरादून: शराब तस्करी मामले में एक्शन में SSP, SOG देहात भंग…दो दर्जन पुलिसकर्मी हटेंगे

देहरादून। ऋषिकेश में पत्रकार के साथ मारपीट मामले के बाद देहरादून पुलिस हरकत में आ गई है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस की समीक्षा की। इस दौरान एसएसपी ने अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए।

एसएसपी अजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए देहात एसओजी की टीम को भंग कर दिया है। अब पूरे जिले में एक ही एसओजी काम करेगी। वहीं, कोतवाली ऋषिकेश के दो दर्जन पुलिसकर्मियों का भी दूसरी जगह ट्रांसफर होगा। जबकि देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा। जो एसएसपी को रिपोर्ट करेगी।

बता दें कि पिछले दिनों ऋषिकेश में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों ने एक पोर्टल पत्रकार के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने हंगामे प्रदर्शन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। मामले में ऋषिकेश पुलिस पर भी सवाल उठे कि यहां शराब तस्करों को शह दी जा रही है। एसएसपी ने थाना ऋषिकेश पर कार्यवाही के आंकड़े चेक किए। जिसमे सामने आया कि अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 113 मुक़दमे दर्ज कर 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply