Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: सीआरपी और बीआरपी के 955 पदों पर भर्ती पर होगी भर्ती, हाईकोर्ट से लगी रोक हटी

उत्तराखंड: सीआरपी और बीआरपी के 955 पदों पर भर्ती पर होगी भर्ती, हाईकोर्ट से लगी रोक हटी

देहरादून। शिक्षा विभाग से उत्तराखंड में युवाओं के लिए अछि खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRC) और संकुल रिसोर्स पर्सन (CRC) की 955 पदों पर भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती पहले कानूनी अड़चनों के कारण रुकी हुई थी और मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। लेकिन अब हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में 955 पदों पर सीआरसी और बीआरसी के लिए भर्ती होनी है। जिसके लिए अब शिक्षा विभाग आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत इन पदों को भरा जाना है, यह सभी पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके लिए जैम के माध्यम से आउट सोर्स कंपनी का चयन किया जा चुका है, जिसको लेकर एक दूसरी आउटसोर्स कंपनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसीलिए यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी।

हालांकि लेकिन अब हाई कोर्ट ने भर्ती के लिए निर्देश दे दिए है। सीआरसी और बीआरसी के लिए युवाओं के लिए कुछ शर्ते रखी गई है, इसमें भर्ती की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 42 साल निर्धारित की गई है। जबकि सेवानिवृत्ति शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है। बीआरसी और सीआरसी पदों के लिए B.ed के साथ CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) जरूरी किया गया है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply