Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन को गंभीरःत्रिवेन्द्र सिंह रावत

प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन को गंभीरःत्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों के प्रभावित परिवारों के विस्थापन को लेकर कहा कि इस दिशा में सरकार गंभीरता से कदम उठा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ के नजदीक आपदा प्रभावित कान्सी गांव के करीब डेढ़ दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किए जाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए पिथौरागढ को 1 करोड़, देहरादून को 3 करोड़ व हरिद्वार को 5 करोड़ रूपये आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिए कुल 9 करोड़ की धनराशि विभाग को अवमुक्त करने की स्वीकृति दे दी है। इससे होने वाले कार्यों के लिए राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूरी ली जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विश्व बैंक सहायतित उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के लिए भी 50 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस प्रोजेक्ट में 50 पुल, पांच नदियों के किनारे सुरक्षा दीवार, यूएसडीएमए भवन, सात ढलानों का स्थिरीकरण और एसडीआरएफ मुख्यालय के भवन निर्माण संबंधी कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट में आपातकालीन व्यवस्थाओं के तहत 140 एंबुलेंस, 1000 फालर बेड, चार सीटी स्कैन मशीनें और लैब सुदृढ़ीकरण के कार्य भी होने हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के मद्देनजर 61 निर्माण कार्यों को 3.38 करोड़ की राशि अवमुक्त करने को मंजूरी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण के तहत 31 निर्माण कार्यों को 1.47 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इसमें ऊधमसिंहनगर के 12, नैनीताल के 18 व देहरादून का एक कार्य शामिल है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply