Sunday , March 23 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / केजरीवाल को स्वाति मालीवाल ने लिखी चिट्ठी, कह दी ये बड़ी बात…

केजरीवाल को स्वाति मालीवाल ने लिखी चिट्ठी, कह दी ये बड़ी बात…

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन जारी है। वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (19 फरवरी) होने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित हो सकता है, कल (20 फरवरी) शपथ होगी। इससे पहले, आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं।

केजरीवाल को स्वाति मालीवाल ने लिखी चिट्ठी

स्वाती ने अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल को दलिस समाय से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल को आज पत्र लिखा है।

आज से 3 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। आशा करती हूं वे इस बार दिल्ली से एक दलित विधायक को LOP बनाकर बाबसाहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।”

स्वाति मालीवाल आगे लिखती है कि, “दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित विधायक की नियुक्ति अपना वादा पूरा करें। अरविंद जी, उम्मीद है कि आप कुशलमंगल होंगे। दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं। आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि 3 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ।”

उन्होंने आगे लिखा, “अब, जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं। एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।”

उन्होंने लिखा, “मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं। पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।” बताते चले कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों पर निशाना साधा था।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Budget Session: भू-कानून को लेकर प्रदर्शन, पूर्व विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया

देहरादून। आज मंगलवार 18 से 20 फरवरी तक उत्तराखंड विधानसभा सत्र चलेगा। प्रदेश सरकार की …