Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गृह मंत्री के बेटे का नाम लेकर हरिद्वार के विधायक से मांगी थी रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

गृह मंत्री के बेटे का नाम लेकर हरिद्वार के विधायक से मांगी थी रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर फोन पर हरिद्वार के रानीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आदेश चौहान से पैसे मांगने वाले युवक तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके साथ शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 14 जनवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फोन कर बात करने वाले शख्स ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जयशाह बनकर बातचीत की थी। ठग के होने का पता चलने पर जब विधायक ने स्पष्ट बातचीत की तो उसने धमकी देते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की देने की धमकी दी थी। मामला संज्ञान में आते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर सीआईयू-पुलिस की टीमें गठित कर आरोपियों की खोजबीन में लगाई गई। बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ की अगुवाई में बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी देशराज, आरक्षी बलवंत सिंह, सीआईयू के आरक्षी नरेंद्र सुराग मिलने पर दिल्ली पहुंचे।

एसएसपी ने बताया कि सुराग मिलने पर आरोपी प्रियांशु पंत मूल निवासी बेरीनाग बागेश्वर हाल पता ए ब्लॉक मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को मयूर विहार पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी उवेश अहमद निवासी मयूर विहार पूर्वी दिल्ली को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बी वारंट पर हरिद्वार लाया जाएगा। फरार मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती मयूर विहार पूर्वी दिल्ली की तलाश की जा रही है। नैनीताल और रुद्रपुर कोतवाली में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

साल नासिक से जेल गया था मुख्य आरोपी

एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरवनाथ ने पिछले साल अक्तूबर माह में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में नासिक से उसे जेल भेजा गया था। आरोपी ने जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद प्रियांशु, उवेश के साथ मिलकर यहां विधायकों को कॉल पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। उसकी योजना थी कि पैसे मिलने के बाद तीनों आपस में बांट लेंगे।

About team HNI

Check Also

पेंटिंग बनाकर चार साल की मासूम ने खोला मां की हत्या का राज, पुलिस भी रह गई हैरान

उत्तर प्रदेश। झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 …