Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / अपराध / गोपेश्वर : महंगा पड़ा जंगल में जश्न मनाना, 13 का हुआ चालान

गोपेश्वर : महंगा पड़ा जंगल में जश्न मनाना, 13 का हुआ चालान

  • जुर्माना वसूलने के बाद भविष्य में ऐसी गलती न करने का शपथपत्र लिखित में दिए जाने पर सभी आरोपियों को छोड़ा

गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर ने वन्य जीवों की सुरक्षा को खतरा पैदा करने की संभावना के तहत 13 स्थानीय लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे जुर्माना वसूलने एवं भविष्य में ऐसी गलती न करने का शपथपत्र लिखित में दिए जाने पर छोड़ दिया गया। डीएफओ अमित कंवर ने कहा कि जंगलों एवं बुग्यालों में किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि रुद्रनाथ मंदिर समिति के कुछ सदस्यों ने शिकायत की थी कि रुद्रनाथ के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा शराब के सेवन के साथ ही लाउडस्पीकर से शोर-शराबा किया जा रहा है। जिस पर गोपेश्वर रेंज की रेंजर आरती मैठाणी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर रुद्रनाथ के जंगलों में भेजा गया तो वहां पर कुछ लोगों से शराब की खाली बोतलें एवं लाउडस्पीकर बरामद किया गया। जिस पर शिवम पुरोहित, दीपक पुरोहित, आशुतोष पुरोहित, रविंद्र पुरोहित, शशांक सेमवाल, कार्तिकेय पुरोहित, विजय सिंह, नवीन सिंह, अजय सिंह, सूरज सिंह, दीपक सिंह, सबर सिंह एवं मंगल सिंह को वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में सभी 13 का चालान कर नकद जुर्माना वसूला गया। टीम में वन दारोगा प्रदीप नेगी, अरुण कुमार, दर्शन लाल, आनंद, धीरज कुमार आदि सम्मिलित थे।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply