Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भारी बारिश के चलते 12 घंटे बंद रहा थराली-देवाल-मंदोली मोटर मार्ग

भारी बारिश के चलते 12 घंटे बंद रहा थराली-देवाल-मंदोली मोटर मार्ग

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
गत सोमवार रात्रि हुई भारी बारिश के कारण थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क नंदकेशरी गांव के पास पालीभियल में 12 घंटों से अधिक समय तक बंद रहा। जिससे देवाल को जाने एवं आने वाले दर्जनों वाहनों के साथ ही सैकड़ों नागरिक फंसे रहे। भारी बारिश के कारण पिंडर, कैल व प्राणमति नदियों के साथ ही सभी गद्देरों व नालों में जल स्तर बढ़ गया हैं।
पिंडर घाटी में सोमवार की देर रात्रि के बाद बादल जम कर बरसे जिसके कारण थराली- मंदोली मोटर सड़क करीब 12 घंटों तक पालीभियल नामक स्थान पर ऊपर से आये भारी मात्रा में पत्थर, बोल्डर व मलबे के कारण बंद हो गया। जिससे दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों का संचालन ठप हो गया। जरूरी कामों से आने-जाने वाले लोगों को एक से डेढ़ किमी ऊपर पहाड़ी पर चढ़ कर आना जाना पड़ा। लोनिवि थराली द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर सड़क को खोलने के प्रयासों के तहत सांय करीब 4 बजे सड़क को यातायात के लिए खोला जा सका। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य मोटर सड़कों पर भी मलबा आने के साथ ही गदेरों व नालों में पानी बढ़ने एवं मलबा आने के कारण सामान्य यातायात पर प्रभाव पड़ा। कई क्षेत्रों में पैदल व अश्व मार्गों को भी क्षति पहुंचने के समाचार हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply