Saturday , October 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में इस दिन होगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश हुआ जारी…

उत्तराखंड में इस दिन होगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश हुआ जारी…

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग मतदान फीसदी को बढ़ाने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। जारी किए आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के तहत प्रदेश के उद्योग इकाई, समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कारखानों पर एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

इस आदेश से सरकार प्रदेश में वोट प्रतिशत बढ़ाने की एक प्रयास कर रही है। वहीं, इस बार उत्तराखंड में 81 लाख 67 हजार 568 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। जबकि 93 हजार 962 वोटर्स सर्विस मतदाताओं के रूप में वोट करेंगे। 9 नवंबर 2022 को जारी अंतिम निर्वाचक नामावली की तुलना में 27 जनवरी को जारी किए गए अंतिम निर्वाचक नामावली में 82 हजार 080 मतदाता बढ़ गए हैं।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply