Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत

नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि यह लोग अपने भाई से मिलने नैनीताल जा रहे थे।

मिलीं जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट पर एक ट्रक खराब हो गया। इसी दौरान खड़े ट्रक में रुद्रपुर की ओर से लालकुआं को आ रही कार घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में दो लोग बुरी तरह फंस गए। रात्रि चौकीदार व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया।

यहाँ भी पढ़े: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से ट्रक अलकनंदा नदी में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोग लापता

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त पंकज शर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी 69 ए लालबाग, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व जगत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 16 दिल्ली के रूप में हुई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …