Tuesday , January 21 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के चार जिलों में तेजी से बढ़ रहे HIV संक्रमण के मामले, देहरादून में सबसे अधिक प्रभावित

उत्तराखंड के चार जिलों में तेजी से बढ़ रहे HIV संक्रमण के मामले, देहरादून में सबसे अधिक प्रभावित

देहरादून। उत्तराखंड में एचआईवी संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चिंता का विषय बन गई है। पिछले चार वर्षों में राज्य में कुल 4,556 एचआईवी संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें से अकेले 1,656 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। वहीं, नैनीताल 968 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला है। प्रदेश के कुल एचआईवी संक्रमित मरीजों का 90% हिस्सा देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में है। वर्तमान में उत्तराखंड के HIV उपचार केंद्रों से 7,574 एचआईवी संक्रमित मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं।

असुरक्षित यौन संबंध सबसे बड़ा कारण

रिपोर्ट्स के मुतबिक उत्तराखंड में एचआईवी संक्रमण के मुख्य कारणों में सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध बताया गया है। इसके अलावा इंजेक्शनों का गलत उपयोग दूसरा बड़ा कारण है। इसके अलावा एक बड़ा कारण उत्तराखंड में बाहर की जनसंख्या का प्रवासन भी शामिल है। खासकर, उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बढ़ती हुई आबादी और बाहरी राज्यों से प्रवासियों का आना भी HIV संक्रमण दर बढ़ा है।

जांच और उपचार

एचआईवी की पहचान और उपचार के लिए उत्तराखंड में 43 ICTC केंद्र और एक मोबाइल ICTC है। ये 43 स्टैंड अलोन जांच केंद्र एड्स संक्रमण से बचाव के लिए पूरी जानकारी देते हैं, इसके अलावा ये केंद्र जांच की सुविधा भी देते हैं। संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (ART) सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां से संक्रमित मरीजों को दवाएं भी दी जा रही हैं। हालांकि, यह दवाएं मरीज को पूरी तरह ठीक नहीं करतीं, लेकिन उनकी आयु को बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …