Wednesday , April 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKPSC: आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा टली, अब 25 जनवरी नहीं, इस तारीख को होगा एग्जाम

UKPSC: आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा टली, अब 25 जनवरी नहीं, इस तारीख को होगा एग्जाम

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब यह 29 जनवरी को होगी। आयोग द्वारा इस विषय में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि राज्य में 23 जनवरी, 2025 को उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, निकाय चुनावों की मतगणना के तहत 25 जनवरी को निर्धारित परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया गया है। UKPSC समीक्षा अधिकारी (लेखा)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा 29 जनवरी 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आयोग द्वारा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in और psc.uk.gov.on पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …