Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKSSSC: सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आज से शुरू, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

UKSSSC: सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आज से शुरू, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने UKSSSC ग्रुप सी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें कई पदों पर 241 वैकेंसी की घोषणा की गई है। आज, 6 फरवरी, 2025 से, उम्मीदवार लैब असिस्टेंट, वन रक्षक और अन्य समेत अलग अलग ग्रुप सी रोल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक https://sssc.uk.gov.in/ पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड

उत्तराखंड में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए पदानुसार योग्यता निर्धारित की गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 12वीं पास, बीएससी, डिग्री, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

इतना मिलेगा वेतन

इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों पद के अनुसार 25,500-1,42,400 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले अनारक्षित/राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि राज्य के एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांर उम्मीदवारों को शुल्क 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2025 के लिए लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
अपना नाम, आयु, शैक्षिक योग्यता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे सभी आवश्यक विवरण भरें।
अपना फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज (जैसे आपके शैक्षिक प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …