देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। सेवा चयन आयोग द्वारा पहली भर्ती 29 सितंबर को 34 पदों पर निकल जाएगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को 226 पदों पर दूसरी भर्ती निकल इसके पश्चात 13 अक्टूबर को 293 पदों पर अगली भर्ती निकाली जायेगी।
आयोग सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34, स्नातक स्तरीय परीक्षा से 226, इंटरमीडिएट स्तरीय एक परीक्षा से 293 और दूसरी से 136, व्यायाम प्रशिक्षक के 56 और सहायक अध्यापक के 657 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चार भर्तियों के विज्ञापन अक्तूबर माह में जारी किए जाएंगे। एक का नवंबर में जारी होगा।