Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,इस बॉलीवुड अभिनेता ने थामा बीजेपी का दामन !

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,इस बॉलीवुड अभिनेता ने थामा बीजेपी का दामन !

महाराष्‍ट्र से पूर्व कांग्रेसी विधायक कृष्‍णा हेगड़े और बॉलीवुड एक्‍टर दलीप ताहिल भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों ने 21 फरवरी को बृहन्‍मुंबई नगरपालिका के चुनावों से लगभग महीने भर पहले मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और प्रदेशाध्‍यक्ष रावसाहेब दानवे की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ली।कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर हेगड़े ने कहा कि मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष संजय निरुपम इसके लिए जिम्‍मेदार हैं।

 

उनका रवैया तानाशाह जैसा है।हेगड़े ने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्‍व को बताने की कोशिश करी कि निरुपम किस तरह से पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन मेरी अर्जी पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। हेगड़े विले पार्ले सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं दूसरी पीढ़ी का कांग्रेसी हूं। निरुपम ने पार्टी को बर्बाद कर दिया। बीएमसी चुनावों में कांग्रेस को 227 सीटों में 25 से ज्‍यादा सीट नहीं मिलेगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply