उत्तर प्रदेश। झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था लेकिन उनकी 4 की बेटी ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।
बेटी ने ड्राइंग बनाकर बताई कैसे पापा ने मम्मी को मारा
इस पूरी घटना की कहानी मृतका की चार साल की बेटी ने पेंटिंग बनाकर बतायी कि किस तरीके से पापा मम्मी को मारते थे और उन्होंने उन्हें कैसे फांसी पर लटका दिया। बेटी ने बताया कि मेरे पापा मेरी मम्मी को बहुत मारते थे। कल उन्होंने मम्मी को बहुत मारा, डंडे से मारा.. फिर मम्मी का गला दबा दिया। मैंने पापा से कहा कि मेरी मम्मी को मारा तो हाथ तोड़ दूंगी तो पापा ने मेरा मुंह दबा दिया फिर पापा ने मम्मी को फांसी लगा दी और गोदी में उठाकर नीचे फेंक दिया। बच्ची के इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान थी। मासूम की इस पेंटिंग ने सभी को चौंका दिया।
चार साल की बेटी ने मुखाग्नि दी
पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब मां के अंतिम संस्कार का टाइम आया तो जिसने भी ये द्श्य देख उसकी आंखें नम हो गई। महिला की चार साल की बेटी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। मासूम ने कहा, ‘पापा मम्मी को मारकर भाग गए। जिसके चलते मैंने मम्मी का अंतिम संस्कार किया। पुलिस उनको ढूंढ रही है।’
क्या है पूरा मामला
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि साल 2019 में उसकी बेटी सोनाली की शादी संदीप बुधौलिया से हुई थी। वो दवा कंपनी में काम करता था। शादी के कुछ टाइम बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। ससुरालवाले कार की मांग कर रहे थे। मांगे पूरी ना होने पर उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। सोनाली की बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले उसे बेटा चाहिए के ताने देते थे।
पुलिस कर रही जांच
महिला की मौत के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। झांसी पुलिस ने मृतका के मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति फिलहाल अभी फरार है। पुलिस पति की तलाश में जुट गई है।