उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के पड़ोस में रहने वाले किशोर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया जा रहा है किशोर बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था। पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर तहरीर दी है।
पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 4 साल की बच्ची बीते दिन बेहद उदास बैठी थी। बच्ची से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पड़ोस के रहने वाले किशोर ने उसे अपने घर में मोबाइल दिखाने के बहाने ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। बच्ची की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर आरोपी किशोर के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
खटीमा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद जोशी के बताया कि बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जांच के उपरांत वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।