Thursday , September 21 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : नहाते वक्त दो युवक गंगा में डूबे, खोजबीन जारी

हरिद्वार : नहाते वक्त दो युवक गंगा में डूबे, खोजबीन जारी

हरिद्वार। आज रविवार को यहां लक्सर क्षेत्र के शिवपुरी गांव में वहां से थोड़ी ही दूर गंगा में नहाने गए दो युवक डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। लापता युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवपुरी गांव के तीन दोस्त गांव से ही थोड़ी दूरी पर बह रही गंगा में नहाने गए थे। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा उफान पर है। इसी बीच नहाते समय तीनों युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। इनमें से अक्षय नाम का युवक तो जैसे-तैसे गंगा के तेज बहाव से बाहर आ गया, लेकिन उसके दो साथी अंकित और ललित का कोई पता नहीं चल पाया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया था। टीमें गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाकर युवकों की खोजबीन में जुटी है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने इन्वेस्टर्स को किया संबोधित, कहा- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजरITC ने 5000 करोड़ के निवेश का …

Leave a Reply