Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: T-Series के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से लाखों की धोखाधड़ी, पांच भाइयों पर मुकदमा

उत्तराखंड: T-Series के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से लाखों की धोखाधड़ी, पांच भाइयों पर मुकदमा

हरिद्वार। टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट को जमीन बेचने के नाम पर करीब 85 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के लिए हरिद्वार में भूमि की तलाश के दौरान 2022 में कुलदीप सिंह और उसके भाइयों कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह और मलागार सिंह ने संपर्क किया। ये सभी ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर, शाहपुर, शीतला खेड़ा के निवासी हैं। उन्होंने ट्रस्ट को रानी माजरा में भूमि दिखाकर 6.19 करोड़ रुपये में सौदा करने का प्रस्ताव दिया और बैनामा 24 मई व 16 जून 2022 को ज्वालापुर तहसील में किया गया।

ट्रस्ट के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इन भाइयों ने 85 लाख रुपये लेने के बाद 30 सितंबर 2022 तक बैनामा का वादा किया, लेकिन समय पूरा होने पर भी वे बैनामा करने से मना करते रहे। 16 अगस्त 2024 को ट्रस्ट के अधिकारी विनोद कुमार सिक्का ने पांचों से संपर्क किया और बकाया रकम लेकर बैनामा करने की मांग की, लेकिन उन्होंने यह करने से साफ इनकार कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि वे न तो संपत्ति बेचेंगे और न ही पैसे लौटाएंगे। इसके अलावा एक ही संपत्ति को अन्य लोगों को बेचने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …