हरिद्वार : खाई में गिरी कार, देहरादून की महिला की मौत और 4 गंभीर
team HNI
October 27, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हरिद्वार
120 Views
हरिद्वार। आज गुरुवार को यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला की जान चली गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर इलाके में आज सुबह देहरादून से बिजनौर की ओर जा रही एक टैक्सी कार सामने से आती एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार 65 वर्षीय जरीना निवासी चूना भट्टी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार महमूद, फरमान, अदनान और अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए.
थानेदार ने बताया कि सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी, लेकिन बाइक सवार को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
ACCIDENT CAR ACCIDENT HARIDWAR ROAD ACCIDENT 2022-10-27