Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा फर्जी फौजी, फेक ID कार्ड के साथ मिला 22 लाख का चेक

उत्तराखंड: आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा फर्जी फौजी, फेक ID कार्ड के साथ मिला 22 लाख का चेक

रुड़की। आर्मी इंटेलिजेंस ने एक फर्जी फौजी को पकड़ा है। आरोपित के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, सेना के अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति खुद को आर्मी में सूबेदार बताते हुए झगड़ा कर रहा है। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस की रुड़की यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। उसने सूबेदार से बातचीत की तो बातचीत और व्यवहार से उन्हें कुछ शक हुआ। सूबेदार से यूनिट और सेना संबंधित जानकारी मांगी तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद इंटेलिजेंस नकली सूबेदार को सिविल लाइन कोतवाली ले गई।

थाने में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त पूछताछ में पकड़े गए नकली सूबेदार ने अपना नाम आदेश कुमार पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम आभा पोस्ट चुड़ियाला जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। फर्जी फौजी के पास से आर्मी इंटेलिजेंस को सेना का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, सेना के अन्य दस्तावेज एवं सूबेदार रैंक के स्टार, सेना की वर्दी के साथ ही एक 22 लाख का चेक मिला है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …

Leave a Reply