Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: छुट्टी आए जवान की सड़क हादसे में मौत, नौ महीने की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

उत्तराखंड: छुट्टी आए जवान की सड़क हादसे में मौत, नौ महीने की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में छुट्टी पर घर आए सेना की जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक बीते देर शाम भड़कटिया कस्बे के पास बाइक यूके 05 बी 6890 और स्कूटी यूके 05 डी 2090 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार अवकाश पर घर आए कुमौड़ निवासी सैनिक धर्मेंद्र बोरा (32), उनके पड़ोसी और साथी रवि कापड़ी (31) और बाइक सवार नीरज खड़ायत (34) और उनकी पत्नी किरन खड़ायत (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैनिक धर्मेंद्र की मौत हो गई। जबकि तीनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक तीनों की हालत खतरे से बाहर है। सैनिक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

नौ महीने की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

बताया जा रहा है कि सैनिक धर्मेंद्र सिंह बोरा 21 दिनों की छुट्टी पर घर आए थे। 22 अक्टूबर को उन्हें अपनी ड्यूटी पर लौटना था, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। बुधवार को वह पत्नी दीपिका से जल्द घर लौटने की बात कह कर निकले। पत्नी उनके घर लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन उसे उनकी मौत की खबर मिली। सैनिक की नौ महीने की बच्ची है। उनकी मौत से बच्ची के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सैनिक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। क्षेत्र के लोग बढ़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जीआर के सैनिकों ने सूबेदार उमाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में उन्हें अंतिम सलामी दी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …