Thursday , June 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विधानसभा भर्ती मामले की जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट!

विधानसभा भर्ती मामले की जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट!

देहरादून। विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है। समिति की जांच में राज्य गठन के बाद से 2022 तक कांग्रेस व भाजपा सरकारों के कार्यकाल में विधानसभा की गई भर्तियां शामिल हैं। 20 दिन में ही जांच समिति ने विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट पूरी की।
समिति के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक जांच समिति ने विधानसभा में भर्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नतियों में नियमों का पालन न करने की सिफारिश की है। अब सबकी निगाहें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की ओर से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई को लेकर टिकी हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply