देहरादून। विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है। समिति की जांच में राज्य गठन के बाद से 2022 तक कांग्रेस व भाजपा सरकारों के कार्यकाल में विधानसभा की गई भर्तियां शामिल हैं। 20 दिन में ही जांच समिति ने विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट पूरी की।
समिति के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक जांच समिति ने विधानसभा में भर्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नतियों में नियमों का पालन न करने की सिफारिश की है। अब सबकी निगाहें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की ओर से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई को लेकर टिकी हैं।
Tags ASSEMBLY RECRUITMENTS RECRUITMENT SCAM
Check Also
राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…
देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …