Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सुमना त्रासदी : रविवार को एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 11, सात अभी लापता

सुमना त्रासदी : रविवार को एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 11, सात अभी लापता

जोशीमठ। भारत-तिब्बत (चीन) सीमा से लगे सुमना-2 में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूरों के कैंप (टिन शेड) के ऊपर हिमस्खलन होने से हुए सुमना हादसे में आज रविवार को एक और शव बरामद किया गया। अब मृतकों की संख्या 11 हो गई है। इस आपदा में लापता 7 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

डीएम स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान शनिवार से जोशीमठ में मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  बताया जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद तेज हवा चलने से सुमना इलाके में सेना के हेलीकॉप्टर को लेंडिंग में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, मलारी-सुमना मोटर मार्ग को खोलने का कार्य बीआरओ के द्वारा जारी है। अभी तक घटना स्थल तक सड़क मार्ग को खोला नहीं गया है।  सुमना में साल 1991 में भी ऐसे ही हिमस्खलन की चपेट में आकर 11 आईटीबीपी जवान शहीद हो गए थे।        

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply