Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बिरही में बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, दोनों ओर फंसे वाहन

बिरही में बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, दोनों ओर फंसे वाहन

चमोली। शनिवार देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे बिरही और पागलनाले में बाधित हो गया। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि जोशीमठ के पागलनाले से मलबा और बोल्डर हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है, लेकिन बिरही में अभी भी हाईवे बाधित है।मिली जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के पागलनाले में देर रात हुई बारिश से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए। जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। जिसे एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है। फिलहाल पागलनाले से यातायात सुचारू है, लेकिन बारिश की वजह से फिर बंद हो सकता है।वहीं चमोली के बिरही चाड़ा में बारिश के दौरान पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलबा आ गया। जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले यात्री फंस गए। तीर्थयात्री आज रविवार सुबह से ही अपने वाहनों के साथ सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैंं। वहीं एनएच हाईवे खोलने में जुटा है, लेकिन मलबा अधिक होने से सड़क खुलने में समय लग रहा है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply