Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी : झड़ीपानी जाने वाले सैलानियों से लोकल दबंग कर रहे जबरन वसूली, न देने पर मारपीट

मसूरी : झड़ीपानी जाने वाले सैलानियों से लोकल दबंग कर रहे जबरन वसूली, न देने पर मारपीट

मसूरी। झड़ीपानी स्थित मौसी फॉल जाने वाले सैलानियों से कुछ लोकल दबंग जबरन वसूली कर रहे हैं और उनकी बात न मानने पर सैलानियों से मारपीट कर रहे हैं। झड़ीपानी के पास 8 से 10 युवकों का समूह बिना किसी परमिशन के स्कूटी संचालित करने के नाम पर पर्यटकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। शनिवार को रुपए न देने पर मसूरी के एक युवक और उसके परिजनों के साथ अभद्रता व मारपीट भी की गई। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।अर्जुन कैंतूरा ने बताया कि शनिवार को अपने परिवार के साथ मौसी फॉल घूमने के लिए गए थे। मौसी फॉल से करीब 500 मीटर पहले 8 से 10 लोकल दबंग टाइप के युवक स्कूटी लेकर खड़े हुए थे। उनका कहना था कि स्कूटी से ही मौसी फॉल भेजा जाएगा, जिसके लिए 250 रुपए प्रति सवारी देना होगा। इस पर अर्जुन ने स्कूटी से जाने से इनकार कर दिया। इस बात से दबंग नाराज हो गए और उन्होंने गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की बात कही।इसके बाद अर्जुन कार को वहीं पार्क करके अपने परिवार के साथ पैदल ही मौसी फॉल के लिए चले गए। अर्जुन जब मौसी फॉल से वापस आए तो उनकी कार के शीशे टूटे हुए थे। अर्जुन ने जब इस बारे में उनसे पूछा तो दबंग अर्जुन व उनके परिजनों के साथ बदतमीजी व मारपीट करने लगे। इसके बाद अर्जुन ने पूरे मामले की शिकायत मसूरी कोतवाली में की है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply