…तो उत्तराखंड में भाजपा अभी नहीं बना पाएगी सरकार!
team HNI
March 12, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
18 Views
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनादेश हासिल करने के बाद भाजपा में नई कैबिनेट को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। हालांकि सियासी गलियारों में यह सवाल तैरने लगा है कि पार्टी पुराने चेहरों पर भरोसा जताएगी या कुछ नए चेहरों को भी मौका देगी। परंतु अभी नई विधानसभा के गठन में कुछ देर हो सकती है। इसका कारण होलाष्टक माना जा रहा है।
अब उत्तराखंड में बहुमत हासिल करने के बाद सबकी निगाहें नई सरकार के गठन पर लग गई हैं। लेकिन भाजपा के हलकों में यह चर्चा है कि नई सरकार के गठन में कुछ देरी हो सकती है। दरअसल, 10 मार्च से होलाष्टक लगा है जो अगले आठ दिन होली तक रहेगा।
पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी यही संभावना जताई है कि होलाष्टक के कारण सरकार के गठन में देरी हो सकती है। गौरतलब है कि माना जाता है कि होलाष्टक के दौरान कोई शुभ या मंगल कार्य नहीं होता।
ASSEMBLY ELECTIONS bjp UTTARAKHAND GOVERNMENT 2022-03-12