Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खानपुर विधायक उमेश कुमार पर लटकी दलबदल कानून की ‘तलवार’!

खानपुर विधायक उमेश कुमार पर लटकी दलबदल कानून की ‘तलवार’!

देहरादून। बसपा के नेताओं ने खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर दल बदल कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनकी विधायकी को चुनौती दी गयी है।
उमेश कुमार द्वारा पार्टी बनाने के मामले में बसपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे दलबदल कानून का उल्लंघन बताया है। इस मामले में बसपा के नेता रविंद्र पनियाला ने विधानसभा में इसकी शिकायत करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। रविंद्र पनियाला ने कहा कि उमेश कुमार ने जिस पार्टी को बनाने की बात कही है, वह पहले से ही रजिस्टर्ड है। एक ऐसी पार्टी जिसका रजिस्ट्रेशन पहले से ही है, उसमें विधायक उमेश कुमार का शामिल होना दल बदल कानून का उल्लंघन है।
पनियाला ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष 3 मा के भीतर इस मामले पर कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह कोर्ट जाने के लिए भी तैयार है। गौरतलब है कि उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी बनाने की बात पूर्व में कही थी। इसी पार्टी के बैनर तले भविष्य में काम करने की भी बात कही थी। इसी मामले को लेकर बसपा नेता ने मामले पर विधानसभा में शिकायत की है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply