Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारनाथ से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 28 यात्री थे सवार..

केदारनाथ से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 28 यात्री थे सवार..

नई टिहरी। केदारनाथ धाम से ऋषिकेश जा रही यात्री से भरी बस अनियत्रिंत होकर बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाल के समीप सड़क पर पलट गई। बस में कुल 28 लोग सवार थे, बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। गनीमत है कि किसी भी तरह की जान माल की हानि की खबर नहीं है। हालांकि इस हादसे में छह यात्रियों को चोटें आयी हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश भिजवाया। दुर्घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है,पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

देवप्रयाग थाना एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोहपर करीब तीन बजे के पास एनएच 58 बदरीनाथ हाईवे पर केदारनाथ धाम से आ रही गुजरात के अहमदाबाद से भरी यात्री बस कौडियाल के समीप हाईवे पर पलट गई। व्यासी चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ को बस पलटने की सूचना दी। एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को जरुरी उपकरणों के साथ मौके पहुंची, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया बस में कुल 28 लोग सवार थे, दुर्घटना में छह यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं,जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दने के बाद 108 एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश भेज दिया गया है। पुलिस ने अन्य यात्रियों को भी दूसरे वाहन से ऋषिकेश के लिये रवाना किया। बताया दुर्घटना के बाद से बस चालक हरीश पुत्र राजवीर निवासी राजपुर कला मुज्जफरनगर यूपी फरार हो गया, पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply